ज्योतिबा फूले व बाबा साहब का मना जयंती कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_625.html
जौनपुर। नगर से सटे पाण्डेय पुरूषोत्तमपुर गांव में ज्योतिबा फूले व बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की संयुक्त जयंती मनायी गयी। इसके मौके पर मुख्य अतिथि इं. शिवमूरत राम ने कहा कि फूले व बाबा साहब ने दलितों, शोषितों एवं पिछड़ों के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, गरीबी दूर करने के लिये अपना पूरा जीवन संघर्ष में लगा दिया। इसके अलावा रवि, राहुल, निखिल, परवेश, सविता, संजू, पुष्पा, इन्द्रसेन, आशीष ने डा. अम्बेडकर के जीवन पर नाटक के साथ गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सिधारी राम, मोखन राम, योगी राम, राजेन्द्र प्रसाद, उमेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राधे मौर्या, संदीप भारती, अशोक गौतम सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान धनई राम मौर्यव संचालन राम बाबू मौर्य ने किया। इस अवसर पर सिया लाल, ईद मोहम्मद, गौतम मौर्य, लल्लन प्रसाद, अजय गौतम, ओमकार, जितेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार, देवेन्द्र कुमार, रामराज गौतम, शिवपूजन, विजय कुमार, केदारनाथ, अमरीश कुमार, कृष्णकांत मधुकर, रामदुलार, लालता प्रसाद, रूदल, सुधीर कुमार, राम आसरे, सूबेदार, गोपाल, महेन्द्र, रामचन्दर नागर, कल्लू, साहब लाल के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।