भू-माफिया की धमकी से परेशान पीडि़त ने एसपी से की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_615.html
जौनपुर। बीते सोमवार को उपजिलाधिकारी मछलीशहर के सामने भू-माफियाओं
द्वारा धमकाने से भयभीत एनजीओ संचालक ने मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक को
प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की गुहार लगायी। इस पर अपर आरक्षी अधीक्षक
ग्रामीण अरूण श्रीवास्तव ने मछलीशहर कोतवाल को आदेश दियाकि धमकी देने वालों
के खिलाफ खिलाफ कार्यवाही की जाय। ज्ञात हो कि मछलीशहर में इस समय जल संकट
की समस्या उत्पन्न हुई है जिस पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर विजय बहादुर सिंह
ने सभी तालाबों की सफाई व अवैध कब्जे को संज्ञान में लेकर सुनवाई का आदेश
दिया है। इसी दौरान सातो तलीया नामक तालाब में रातों-रात एक भू-माफिया
द्वारा अवैध रूप से मिट्टी गिरवाया जाना लगा। इस पर एक एनजीओ संचालक ने
तहसील प्रशासन से शिकायत की जिसको संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी काम
रूकवाकर मौका मुआयना करने पहुंच गये। उसी समय भू-माफिया भी आ गया जो एनजीओ
संचालक को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में ही धमकी देने लगा। उसकी धमकी से
भयभीत पीडि़त आज जिला मुख्यालय पहुंचकर आरक्षी अधीक्षक से लिखित शिकायत
किया।