अपने बलमा के जगावै सांवर गोरिया, होली मिलन में हास्य गीतों में डूबे लोग
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_61.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिएशन की जिला इकाई व
सम्पादक मण्डल का संयुक्त होली मिलन समारोह विवाह मैरेज हाल रासमण्डल में
रंगारंग कार्यक्रमों एवं हास्य गीतों के साथ मस्ती के माहौल में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन व राज्य कर्मचारी
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां वीणा
वादिनी सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
वरिष्ठ पत्रकार कैलाशनाथ एवं संचालन रामश्रृगांर शुक्ल गदेला ने किया।
सर्व प्रथम गजलों का दौर चला और दर्शकों पर धीरे धीरे संगीत का सुरूर चढ़ने
लगा। गुलाब राही ने सुनाया तेरा चेहरा किनता सुहाना लगाता है। तेरे आगे
चांद पुराना लगता है पर लोग बाग बाग हो गये जबकि राहुल पाठक ने बम बम बोल
रहा है काशी गाकर माहौल में गर्मी और रौनक ला दिया। अंाशी साहू ने गाया कि
अपने बलमा के जगावै सांवर गोरिया, चुरियन से मार मार के। कार्यक्रम में
पधारे मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द श्रीवास्तव ने हास्ययुक्त गीतों से
लोगों को हंसा कर लोट पोट कर दिया। उन्होने कहा कि जनपद में होली का मस्त
माहौल महीनों बाद बना रहता है और पत्रकार होली मिलन आयोजित कर समाज में
आपसी भाईचारा बनाने में अपना योगदान कर रहे है जो खुशी की बाज है। उन्होने
कहा कि होली की मस्ती और आनन्द साल भर बनी रहे इसके लिए हमें खुश रहने की
आवश्यकता होती है। काम काज के बोझ से हास्य मुक्ति दिलाता है। आगन्तुकों का
का स्वागत एशोसिएशन के अध्यक्ष शमसी अजीज,महामंत्री विरेन्द्र गुप्त ,
सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने किया। इस अवसर पर डा0 ज्ञान
प्रकाश सिंह, श्रमजीवी पत्रकार युनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र, रामजी
जायसवाल, नौशाद अली, सूरज साहू,यादवेन्द्र दत्त दुबे मनोज, जुबेर अहमद,
छोटे लाल सिंह, अरविन्द पटेल, शैलेन्द्र यादव, रउफ, मंगला प्रसाद तिवारी,
सुरेन्द्र श्रीवास्त, अजय पाण्डेय, संजीव चौरसिया, विकास सोनी, सूरज साहू,
संजय शुक्ला, जाफर एहसन जाफरी, मोहर्रम अली, प्रमोद वाचस्पति, अनिल दुबे
आजाद, मुन्ना, पवन शर्मा, परवेज अहमद आदि पत्रकार तथा संजय सेठ जेब्रा,
खुर्शीद अनवर खान, राधेरमण जायसवाल, अरूण त्रिपाठी, रमेश राय,रामयज्ञ
प्रजापति, संजय साहू आदि मौजूद रहे।