मैजिक लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

  भदोही।  जिले में  नेशनल हाइवे - दो  पर तीन युवको ने एक चालक को मारपीट कर उसकी मालवाहक गाड़ी टाटा मैजिक को लूट लिया और उसकी वाहन लेकर भागने लगे।यह घटना औराई  थाना इलाके में हुई । लेकिन पुलिस की सतर्कता से बदमाश अपनी योजना में सफल नहीँ हुए ।क्योंकि  वाहन पर एक अधिवक्ता का घरेलू सामान भी लदा हुआ था। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई आैर पीछा करते हुए तीनो युवकों को वाराणसी में डाफी टोल बूथ पर गिरफ़तार कर लिया। लूट के दौरान तीनो युवक बिना नम्बर एक महंगी स्पोर्ट बाइक से पहुंचे थे और यह तीनो बिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक पीके मिश्रा ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुरेश पाण्डेय किराए के टाटा मैजिक से अपना घरेलू सामाना इलाहाबाद से वाराणसी ले जा रहे थे तभी औराई थाने कुछ दूर नेशनल हाइवे दो पर एक बिना नंबर की स्पोर्ट बाइक से तीन युवको ने ओवरटेकर कर मालवाहक वाहन को रोक लिया और चालक और अधिवक्ता के साथ मारपीट कर उसके उसके कब्जे से वाहन को ले लिया और दो युवक वाहन लेकर भागने लगे जबकि तीसरा युवक बाइक से फरार होने लगा। तभी अधिवक्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा कर तीनो युवकों को वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर दबोच लिया। तीनो युवक शाहिद, अरमान आैर खालिद बिहार के अररिया के रहने वाले हैं। जिस स्पोर्ट बाईक पर तीनो सवार थे पुलिस उसकी जांच कर रही है और बाइक कंपनी से जानकारी के लिए संपर्क किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनो युवक मनबढ़ किस्म के हैं जिन्हे गिरफ़तार कर जेला भेजा जा रहा है। 

Related

news 2156465541849747458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item