जान से मारने की धमकी पर पीडि़ता पहुंची प्रशासन दरबार
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_592.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की महिला ने अपने ही मोहल्ले के एक व्यक्ति के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की गुहार लगायी है। मालूम हो कि गत दिवस आरक्षी अधीक्षक को पत्रक देकर पीडि़ता ने अपने साथ हुई अश्लील हरकत व दुष्कर्म प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की। इस पर धारा 376, 354, 511, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिसके उपरांत आरोपी सहित अन्य द्वारा पीडि़ता सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इस पर प्रार्थिनी ने बुधवार को अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रिंकी जायसवाल को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।