भदोही : डीआईजी ने आशुतोष अपहरण काण्ड का खुलासा करनेवाली टीम को पुरस्कृत किया
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_58.html
भदोही । पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल मण्डल (मीरजापुर )
ने आज भदोही ज़िले का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात
किया । अपहृत छात्र आशुतोष सिंह की सकुशल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को
जहाँ पुरस्कृत किया । इसके अलावा अपराधियों पर त्वरित कारवाई करने का आदेश
दिया ।इस दौरान एसपी व एएसपी मौजूद रहे ।
डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर में सलामी दी गयी। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन्स में भ्रमण कर बैरक, आवास, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। बाद जिला मुख्यालय पहुँच पुलिस कार्यालय सरपतहां में भ्रमण एवं निरीक्षण किया। डीआईजी ने क्षेत्राधिकारियों और प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देषित किया गया कि बड़े मामलों में गुण्डा एक्ट के तहत गैंगेस्टर कराये। वर्ष 2015 के लम्बित मुकदमों को प्राथमिकता पर निपटायें तथा जो मुकदमें 7 वर्ष से कम सजा वाले हैं, उन्हें एक सप्ताह में
निस्तारित करने का निर्देष दिया गया। इसके साथ ही साथ जिन प्रकरण में मारपीट के दौरान एक्स-रे में फ्रैक्चर हैं, उसमें तत्काल सुसंगत धारा की बढ़ोत्तरी करें। सभी को निर्देष दिया कि शत प्रतिषत मुकदमों का पंजीकरण करें। चुनावी वर्ष है अतः सतर्क रहें। एवं थाने पर जनता से अच्छा व्यवहार रखें। तत्काल किसी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचने का निर्देष
दिया गया। उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा क्राइम ब्रान्च एवं कोईरौना पुलिस द्वारा 25 लाख की फिरौती का अपहृत बालक को सकुशल बरामद करने एवं 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व दो अदद तमंचे बरामद करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया। 02 मार्च को थाना कोईरौना के अन्र्तगत आषुतोष सिंह 13 वर्ष का स्कूल से घर जाते समय दो मोटर साइकिल सवार चार अज्ञात बदमाषों द्वारा तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया गया था। जिसे क्राइम ब्रान्च भदोही व थाना कोईरौना पुलिस की संयुक्त टीम को सर्विंलास के सफल प्रयोग व मुखबिरी के आधार पर 8 घण्टे में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। घटना के अनावरण एवं अपहृत आषुतोष सिंह के सकुषल बरामदगी में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारिगणों ने अपना योगदान दिया। जिसे पुलिस उपमहानिरीक्षक सभी को पुरस्कृत किया। जिसमे गया।एसआई विनोद कुमार राय .थानाध्यक्ष हरवंश यादव थाना कोईरौना, रमेश चन्द्र थाना कोईरौना, सचिन झां इमरान खाँ , ब्रज किषोर वर्मा, सिकन्दर कुमार, ओमप्रकाष यादव, फैजान अहमद , सुभाष सिंह काशी नाथ थाना कोईरौन, लालचन्द्र यादव, रणजीत सिंह सेंगर, फूल कुमार राय वेद प्रकाश दूबे , धीरेन्द्र कुमार , श्याम सुन्दर यादव, महातिम सिंह शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक भदोही प्रतीक मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे ।
डीआईजी रतन कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर में सलामी दी गयी। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन्स में भ्रमण कर बैरक, आवास, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। बाद जिला मुख्यालय पहुँच पुलिस कार्यालय सरपतहां में भ्रमण एवं निरीक्षण किया। डीआईजी ने क्षेत्राधिकारियों और प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देषित किया गया कि बड़े मामलों में गुण्डा एक्ट के तहत गैंगेस्टर कराये। वर्ष 2015 के लम्बित मुकदमों को प्राथमिकता पर निपटायें तथा जो मुकदमें 7 वर्ष से कम सजा वाले हैं, उन्हें एक सप्ताह में
निस्तारित करने का निर्देष दिया गया। इसके साथ ही साथ जिन प्रकरण में मारपीट के दौरान एक्स-रे में फ्रैक्चर हैं, उसमें तत्काल सुसंगत धारा की बढ़ोत्तरी करें। सभी को निर्देष दिया कि शत प्रतिषत मुकदमों का पंजीकरण करें। चुनावी वर्ष है अतः सतर्क रहें। एवं थाने पर जनता से अच्छा व्यवहार रखें। तत्काल किसी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचने का निर्देष
दिया गया। उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा क्राइम ब्रान्च एवं कोईरौना पुलिस द्वारा 25 लाख की फिरौती का अपहृत बालक को सकुशल बरामद करने एवं 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व दो अदद तमंचे बरामद करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया। 02 मार्च को थाना कोईरौना के अन्र्तगत आषुतोष सिंह 13 वर्ष का स्कूल से घर जाते समय दो मोटर साइकिल सवार चार अज्ञात बदमाषों द्वारा तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया गया था। जिसे क्राइम ब्रान्च भदोही व थाना कोईरौना पुलिस की संयुक्त टीम को सर्विंलास के सफल प्रयोग व मुखबिरी के आधार पर 8 घण्टे में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। घटना के अनावरण एवं अपहृत आषुतोष सिंह के सकुषल बरामदगी में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारिगणों ने अपना योगदान दिया। जिसे पुलिस उपमहानिरीक्षक सभी को पुरस्कृत किया। जिसमे गया।एसआई विनोद कुमार राय .थानाध्यक्ष हरवंश यादव थाना कोईरौना, रमेश चन्द्र थाना कोईरौना, सचिन झां इमरान खाँ , ब्रज किषोर वर्मा, सिकन्दर कुमार, ओमप्रकाष यादव, फैजान अहमद , सुभाष सिंह काशी नाथ थाना कोईरौन, लालचन्द्र यादव, रणजीत सिंह सेंगर, फूल कुमार राय वेद प्रकाश दूबे , धीरेन्द्र कुमार , श्याम सुन्दर यादव, महातिम सिंह शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक भदोही प्रतीक मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे ।