वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ मूल्यांकन कार्य का शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_576.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय में समयबद्ध तरीके से मूल्यांकन
कार्य एवं परीक्षा परिणाम घोषित करने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. पीयूष
रंजन अग्रवाल ने रविवार को तीन मूल्यांकन केन्द्रों संकाय भवन, प्रबंध
संकाय और फार्मेसी संकाय में वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ मां सरस्वती का
पूजन कर मूल्यांकन कार्य का शुभारम्भ किया।
गौरतलब
हो कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बड़े विषयों की अधिकांश परीक्षाएं समाप्त
होने की ओर अग्रसर है। परीक्षाफल समय से घोषित करने के उद्देश्य से
मैकेनिकल हाल में पहले से ही मूल्यांकन कार्य जारी है। मूल्यांकन कार्य को
गति प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने रविवार को तीन और
मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य का शुभारम्भ किये जाने हेतु मां सरस्वती का
पूजन किया। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2015-16 के लगभग पांच लाख
छात्रों की 30 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन इन चार मूल्यांकन
केंद्रों पर सम्पादित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन केंद्रों
से समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष ढंग से मूल्यांकन कार्य त्वरित गति से
सम्पन्न कराया जाएगा। जिससे शासन के मंशानुरूप परीक्षार्थियों के हाथ में
समय पर परीक्षाफल उपलब्ध कराया जा सके।
इस
अवसर पर कुलसचिव डा. देवराज, डा. एचसी पुरोहित, उपकुलसचिव संजीव सिंह, डा.
आशुतोष सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. केएस तोमर, डा. रूश्दा आजमी, डा.
राममोहन सिंह, डा. अखिलेश्वर शु क्ला, डा. विष्णु चंद्र त्रिपाठी, डा. आलोक
सिंह, डा. सुशील सिंह, डा. सुरजीत यादव, धर्मेद्र सिंह, रामआसरे, अवधेश
श्रीवास्तव,सहित मूल्यांकन कार्य से जुड़े सभी शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित
रहे।