‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने गिनायी सपा की उपलब्धियां
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_574.html
जौनपुर। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ‘‘चलो गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रेमापुर, लक्ष्मणपुर, खलसहां, गोपालपुर, सलोनी महिमापुर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करके लोगों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही कौशल विकास योजना के तहत नौजवानों को रोजगार देने की बात व यूपीएसआईडीसी के तहत लगभग 1600 उद्योग लगाकर हजारों की संख्या में बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने का काम सरकार ने किया है। मिनी कामधेनु के माध्यम हजारों किसानों व बेरोजगारों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराया गया है। सपा सरकार ने नौजवानों के मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की है। महिलाओं को आगे बढ़ाने हेतु स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त करने का प्रबन्ध किया है। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुये जो चैमुखी विकास का कार्य किया है, उससे छोटे से बड़े व अमीर से गरीब का भेदभाव मिटाने का जो संकल्प डा. राम मनोहर लोहिया जी ने लिया था, उसको सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पदचिन्हों पर चलते हुये युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में पूरा हो रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन भी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे जोशो-खरोश के साथ सभी विधानसभाओं में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार यादव, दिनेश यादव, कमलेश यादव, अंसार अहमद, संजय यादव, रंजीत सोनकर, अबुसाद, मोनू यादव, राय साहब यादव, लालचन्द विश्वकर्मा, सतीश मौर्य, अशोक यादव, प्रदीप यादव, लालचन्द यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।