अल्पसंख्यक की जमीन पर खोदवाया नाला

जौनपुर। मछली शहर कस्बा निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के जमीन पर सत्ता के बल पर प्रशासन की मिली भगत से जबरन नाला खुदवा दिया गया। जबकि दीवानी न्यायालय से उक्त जमीन पर स्थगन आदेश मिला हुआ है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी है। मछली शहर कस्बा के सैयदगंज शाही रोड निवासी जमील अहमद की सड़क के किनारे कीमती जमीन है और कई दशक से उसपर उनका कब्जा भी है। जमील अहमद ने बताया है कि सपा के जिलाध्यक्ष ने राजनारायण बिन्द ने बीते फरवरी महीने में मुझे बुलाया और कहा कि पचास लाख रूपया दे दो तो तुम्हारी जमीन बच सकती है। इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए जांच की मांग की गयी लेकिन मामला सत्ताधारी के दल के नेता का होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद सिविल जज सीनियर डिविजन द्वारा स्थगन आदेश दिया गया। इस मामले में हाईकोर्ट से भू-खण्ड संख्या 3352 में नाला खोदवाने का आदेश है और सपा के जिलाध्यक्ष ने पचास लाख रूपया न मिलने पर मंगलवार को अवकाश के दिन एसडीएम मछलीशहर की मौजूदगी में गैरकानूी तरीके से जेसीबी से 3463 में नाला खोदवा दिया गया। मुग्तभोगी का आरोप है कि नक्शे में हेराफेरी कर पैमाइश करायी गयी है। सत्ताधारी दल के आगे न तो तहसील प्रशासन सुन रहा है और न जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है अब हाई कोर्ट ही एक आसरा है जहां से न्याय मिलेगा। इस मामले में पहले भी कई बार फरियाद की गयी लेकिन सत्ता के उसकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हुई।

Related

news 7418475166330247148

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item