अल्पसंख्यक की जमीन पर खोदवाया नाला
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_56.html
जौनपुर।
मछली शहर कस्बा निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के जमीन पर सत्ता
के बल पर प्रशासन की मिली भगत से जबरन नाला खुदवा दिया गया। जबकि दीवानी
न्यायालय से उक्त जमीन पर स्थगन आदेश मिला हुआ है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री
से की गयी है। मछली शहर कस्बा के सैयदगंज शाही रोड निवासी जमील अहमद की
सड़क के किनारे कीमती जमीन है और कई दशक से उसपर उनका कब्जा भी है। जमील
अहमद ने बताया है कि सपा के जिलाध्यक्ष ने राजनारायण बिन्द ने बीते फरवरी
महीने में मुझे बुलाया और कहा कि पचास लाख रूपया दे दो तो तुम्हारी जमीन बच
सकती है। इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए जांच की मांग की गयी
लेकिन मामला सत्ताधारी के दल के नेता का होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं
हुई। इसके बाद सिविल जज सीनियर डिविजन द्वारा स्थगन आदेश दिया गया। इस
मामले में हाईकोर्ट से भू-खण्ड संख्या 3352 में नाला खोदवाने का आदेश है
और सपा के जिलाध्यक्ष ने पचास लाख रूपया न मिलने पर मंगलवार को अवकाश के
दिन एसडीएम मछलीशहर की मौजूदगी में गैरकानूी तरीके से जेसीबी से 3463 में
नाला खोदवा दिया गया। मुग्तभोगी का आरोप है कि नक्शे में हेराफेरी कर
पैमाइश करायी गयी है। सत्ताधारी दल के आगे न तो तहसील प्रशासन सुन रहा है
और न जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है अब हाई कोर्ट ही एक आसरा है जहां से
न्याय मिलेगा। इस मामले में पहले भी कई बार फरियाद की गयी लेकिन सत्ता के
उसकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हुई।