मेडिकल कालेज बना माफियाओ का अखाड़ा, किसी भी समय शुरू हो सकती है गैंगवार

जौनपुर। मेडिकल कालेज के निमार्ण की नींव पड़ते ही ठीकेदारी और मैटेरियल की सप्लाई को लेकर कई गुटो  में गैगवार की भी नींव पड़ गयी है। करीब तीन माह पूर्व यहां गिट्टी की सप्लाई देने के विवाद में दो माफियाओं के गैंग के लोग निर्माधीन मेडिकल कालेज के  सामने भिड़ गये थे दोनो  तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली थी। हलांकि  इसमें कोई घायल नही हुआ था। भागते समय  तीन  बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था  पुलिस के अनुसार  पकड़े गये बदमाश मुन्ना बजरंगी गैंग के थे। आज एक बार फिर गिट्टी की सप्लाई देने को लेकर स्थानीय बदमाशो समेत  भारी संख्या में बदमाश मौके पर पहुंचकर आपस में भिड़ गये। इसी बीच एक तरफ हवाई फायरिंग हुई  जिसके कारण वहां  पर भगदड़ मच गया उधर सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर बदमाशो  को खदेड़ दिया । फिलहाल आज तो  कोई अनहोनी नही हुई लेकिन समय रहते इस पर गम्भीरता से ध्यान नही दिया गया तो आने वाले समय में यह मेडिकल कालेज बनने से पहले रक्तरंजित हो सकता है। 
अखिलेश सरकार ने जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में बंद पड़ी कताई मिल को तोड़कर यहां पर मेडिकल कालेज की स्थापना करने फेसला लिया। मुख्यमंत्री ने खुद जौनपुर आकर इसकी  अधारशीला रखा और मंच से ऐलान भी किया था कि यह कालेज 2017 विधानसभा से पूर्व बनकर तैयार  हो जायेगा। इसी  के मद्देजर  निर्माण कार्य  तेजी से हो रहा है। कार्य में प्रयोग होने वाले  गिट्टी  बालू की  सप्लाई देने के लिए छोट से बड़े माफिया आपस में तकरार कर रहे।

Related

news 9158372141708307768

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item