भदोही के कारोबारी युवक की सूरत में सड़क हादसे में मौत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_527.html
भदोही । जिले के सुरियावा के एक
कारोबारी युवक की सूरत के पांडेसरा उपनगर में ट्रक की चपेट में आने से मौत
हो गयी । मौत की ख़बर घर पहुँचते ही कोहराम मच गया । युवक थोड़े वक्त में ही
मोटर बाइंडिंग का बड़ा कारोबार खड़ा कर लिया था । यह हादसा उस समय हुआ । जब
कारोबारी युवक दोपहर का लंच लेने अपने कमरे पर जा रहा था ।
जानकारी के मुताबिक जिले के सुरियावा थाने के हरीपुर (अभिया) गाँव निवासी रामसजीव यादव का बेटा सूरत शहर के पांडेसरा उपनगर में रहकर मोटर बाइंडिंग का कारोबार करता था । आज दोपहर करीब दो बजे रामशृंगार यादव (42) अपने इलेक्ट्रिक संस्थान से दोपहर के भोजन के लिए खुद की बुलट से आवास पर जा रहे थे । उनकी बुलट जै से ही बाटलीबाई चौराहे से आगे बढ़ी उसी दौरान पूरब की तरफ़ से आ रहीं ट्रक ने कारोबारी युवक को अपनी चपेट में ले लिया । युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मौत की ख़बर घर पहुँचते ही कोहराम मच गया । कारोबारी युवक शिक्षक और समाजसेवी रामप्यारे यादव के छह भाइयों वह तीसरे थे । बेहद कम समय में युवक ने मोटर बाइंडिंग का कारोबार खड़ा कर लिया था । सूरत टेक्स्टटाइल्स बाजार में अच्छी पकड़ हों गयी थी । इस घटना ने पूरे परिवार और गाँव को हिलाकर रख दिया । इस हादसे ने तीन माह पूर्व हुए उस हादसे की याद ताजा कर दी जिसमें पड़ोसी गाँव पूरेदरियाव गाँव के ग्राम प्रधान शेर बहादुर सिंह के युवा कारोबारी बेटे रिंकू सिंह की मौत इसी तरह सूरत में ही सड़क हादसे में हुई थी ।
जानकारी के मुताबिक जिले के सुरियावा थाने के हरीपुर (अभिया) गाँव निवासी रामसजीव यादव का बेटा सूरत शहर के पांडेसरा उपनगर में रहकर मोटर बाइंडिंग का कारोबार करता था । आज दोपहर करीब दो बजे रामशृंगार यादव (42) अपने इलेक्ट्रिक संस्थान से दोपहर के भोजन के लिए खुद की बुलट से आवास पर जा रहे थे । उनकी बुलट जै से ही बाटलीबाई चौराहे से आगे बढ़ी उसी दौरान पूरब की तरफ़ से आ रहीं ट्रक ने कारोबारी युवक को अपनी चपेट में ले लिया । युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मौत की ख़बर घर पहुँचते ही कोहराम मच गया । कारोबारी युवक शिक्षक और समाजसेवी रामप्यारे यादव के छह भाइयों वह तीसरे थे । बेहद कम समय में युवक ने मोटर बाइंडिंग का कारोबार खड़ा कर लिया था । सूरत टेक्स्टटाइल्स बाजार में अच्छी पकड़ हों गयी थी । इस घटना ने पूरे परिवार और गाँव को हिलाकर रख दिया । इस हादसे ने तीन माह पूर्व हुए उस हादसे की याद ताजा कर दी जिसमें पड़ोसी गाँव पूरेदरियाव गाँव के ग्राम प्रधान शेर बहादुर सिंह के युवा कारोबारी बेटे रिंकू सिंह की मौत इसी तरह सूरत में ही सड़क हादसे में हुई थी ।