केन्द्र सरकार सिर्फ झूठा वादा करके जनता को ठगने का कार्य किया

मड़ियाहूं । प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्मल खन्नी केनिर्देश पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पाली बाजार से कांग्रेस पार्टी की जनसंदेश यात्रा का शुभारम्भ हुआ।  जिसका नेतृत्व उ०प्र० कांग्रेस कमेटी की सचिव श्वेता रॉय,प्र० का०क० के सदस्य डा०राकेश उपाध्याय व जिला उपाध्याय डा०इंद्रा प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकली गयी। सन्देश यात्रा दोपहर गांधी तिराहे पर पहुची जहाँ उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार आज सिर्फ झूठा वादा करके जनता को ठगने का कार्य किया है।जनता से सवाल करते हुए कहा कि आज तक किसी के खाते में 15 लाख रुपये आया।अब ज्यादा दिन झूठ व फरेब नही चलेगा जनता समझ चुकी है।प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए श्वेता ने कहा कि किसानो की हिमायती बनने वाली प्रदेश सरकार कभी भी किसानो का ध्यान नही दिया।उन्होंने कहा कि सन्देश यात्रा सारे विधान सभाओं के ग्राम सभाओं में जायेगा और कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा करेगी और केन्द्र सरकार व प्रदेश की सरकार की देश विरोधियों नीतियों से जनता को अवगत करायेगी। इसी तरह का अभियान पुरे प्रदेश में चलाया गया है।प्रदेश सचिव को विपिन दुबे ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बाइक जुलूस लेकर वाराणसी के बार्डर सिहोरी बीर से आगवानी किया। इसके पूर्व श्वेता राय ने महात्मा गाँधी, स्व इन्दिरा गाँधी भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यात्रा का समापन रामपुर बाजार के बरसठी तिराहे पर जनसभा कर हुआ।इस अवसर पर बैजनाथ यादव, मनीष दुबे डॉ आर सी पाण्डेय अशोक  दुबे,राहुल मिश्र,दिनेश चौबे, विनोद कन्नौजिया,शाहनवाज़,सुनील पटेल,प्रदीप पाण्डेय,विपिन दुबे,प्रेमनारायण यादव(बाबा) आदि रहे।

Related

politics 8388663097870972836

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item