चार किसानो का आशियाना जलकर राख, फफक कर रो पड़े किसान
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_515.html
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र सकरा गांव में चार लोगो के घर में आग लगने उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अपनी गढ़ी कमाई को जलता देख किसाने के आंखे से खून के आशू बह निकले। उधर सूचना देने के कई घंटे बाद मौके पर दमकल पहुंचने से किसानो में रोष व्याप्त हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सकरा गांव के निवासी फूलचंद्र निषाद के घर में अबूझ करणो के चलते आज अचानक आग लग गयी। ग्रामीणो अपने स्तर से आग बुझाने के साथ ही पुलिस और फायर विभाग को सूचना दिया। लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू कर पाते तब तक यह प्रलयकारी आग पप्पू निषाद माताफेर निषाद और रामअवतार के घर को अपने आगोश में लेकर राख कर दिया। अपनी कमाई को जलता देख सभी किसान फफक कर रो पड़े। अब इन किसानो के सामने भूखो मरने की स्थिति आ गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सकरा गांव के निवासी फूलचंद्र निषाद के घर में अबूझ करणो के चलते आज अचानक आग लग गयी। ग्रामीणो अपने स्तर से आग बुझाने के साथ ही पुलिस और फायर विभाग को सूचना दिया। लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू कर पाते तब तक यह प्रलयकारी आग पप्पू निषाद माताफेर निषाद और रामअवतार के घर को अपने आगोश में लेकर राख कर दिया। अपनी कमाई को जलता देख सभी किसान फफक कर रो पड़े। अब इन किसानो के सामने भूखो मरने की स्थिति आ गयी है।