चार किसानो का आशियाना जलकर राख, फफक कर रो पड़े किसान

जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र सकरा गांव में चार लोगो के घर में आग लगने उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अपनी गढ़ी कमाई को जलता देख किसाने के  आंखे से खून के आशू बह निकले। उधर सूचना देने के कई घंटे बाद मौके पर दमकल पहुंचने से किसानो में रोष व्याप्त हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सकरा गांव के निवासी फूलचंद्र निषाद के घर में अबूझ करणो के चलते आज अचानक आग लग गयी। ग्रामीणो अपने स्तर से आग बुझाने के साथ ही पुलिस और फायर विभाग को सूचना दिया। लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू कर पाते तब तक यह प्रलयकारी आग पप्पू निषाद माताफेर निषाद और रामअवतार के घर  को अपने आगोश में लेकर राख कर दिया। अपनी कमाई को जलता देख सभी किसान फफक कर रो पड़े। अब इन किसानो के सामने भूखो मरने की  स्थिति आ गयी है।

Related

news 3343903929798338084

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item