जननी सुरक्षा योजना में लंबित भुगतान पर जतायी नाराजगी , लेखा प्रबन्धक की संविदा समाप्त करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_513.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जननी
सुरक्षा योजना एवं डाटा आपरेटर के कार्यो की पीएचसी/सीएचसी केन्द्रवार
प्रभारी चिकित्साधिकारियों से समीक्षा किया। जननी सुरक्षा योजना में लंबित
भुगतान पर नाराजगी जताते हुए मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक लेखा प्रबन्धक की
संविदा समाप्त करने का आदेश दिया तथा मानक के अनुसार कार्य न करने वाले
अन्य को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। मदर एवं चाइल्ड टैªकिंग सिस्टम
में कार्य न होने के कारण एमसीटीएस आपरेटर मुंगराबादशाहपुर को हटाने का
निर्देश दिया तथा मानक के अनुसार कार्य न करने वाले अन्य को 10 मई तक कार्य
पूर्ण करने अन्यथा निकालने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 30 अप्रैल तक
सभी निर्देशित कार्य न पूर्ण करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों का
अप्रैल माह का वेतन न निकालने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा रविन्द्र कुमार पोरवाल ने बताया कि जननी सुरक्षा
के अन्तर्गत 8684 लम्बित भुगतान के सापेक्ष 2078 लाभार्थी का भुगतान आज तक
किया गया है शेष 6606 का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करा दिया जायेगा।
उन्होंने चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया कि हर-हालत में खाता
खोलवाकर भुगतान कराये। नेट न चलने का कोई बहाना नही माना जायेगा। अनुपस्थित
चिकित्साधिकारी शाहगंज से स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी
ने जिला प्रबन्धक सत्यव्रत त्रिपाठी को मई माह का बीएचएनडी के कार्यक्रम
के अनुसार डियूलिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप
मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के सिंह, सीएमएस महिला लिली श्रीवास्तव सहित
अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।