कसौधन समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_50.html
जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार में स्थित रामलीला मैदान पर स्थित गोसाई जी मंदिर के प्रांगण में कसौधन समाज का होली मिलन समारोह मना जहां स्वजातीय बंधुओं के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति का मंचन किया। साथ ही प्रतापगढ़ की झांकी की प्रस्तुतियों ने तो लोगों के दिल को छू दिया। इस दौरान कम्बख्त जौनपुरी व डा. प्रमोद वाचस्पति सलिल जौनपुरी ने भी अपनी रचनाओं से उपस्थिति दर्ज करायी। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ विजय प्रकाश कसौधन के उद्बोधन एवं मुख्य अतिथि कसौधन समाज के राष्ट्रीय मंत्री संतोष कसौधन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन हर्षित कसौधन ने किया। अन्त में अध्यक्ष अभिषेक कसौधन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों महिला, पुरूष, बच्चे, युवा उपस्थित रहे।