देश विरोधी कार्य करने वालों की विरोधी है भाजपाः शैलेन्द्र निषाद
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_49.html
जौनपुर। बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुछमुछ में भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां विद्यालय के प्रबन्धक शैलेन्द्र निषाद एडवोकेट ने कहा कि भाजपा व पूर्व में भारतीय जनसंघ का लक्ष्य देश की प्रगति में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के अलावा राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करने एवं शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसी क्रम में मुख्य अतिथि अनिल सिंह ब्लाक प्रमुख पति धर्मापुर ने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय ने कहा था कि अपने ही हाथों से निर्मित संस्था जब राष्ट्र हित के विरोध में कार्य करें तो ऐसे स्वनिर्मित संस्था का विनाश करना ही धर्म है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि टीडीपीजी कालेज के जन्तु विज्ञान की प्रवक्ता डा. माला निषाद, कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. अखिलानन्द मिश्र सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन जय प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर नन्हे सिंह, राजपति गिरि, संतोष विश्वकर्मा, राज बहादुर यादव, महेन्द्र यादव, शिवमूरत यादव, सुबाष यादव, ब्रजनाथ पाठक, अजय पाण्डेय, हरीनाथ, दयाराम के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति रही।