डेढ़ सौ महाविद्यालयों का परीक्षाफल रोकेगा पूविवि
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_488.html
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय अपने से सम्बद्ध 150 महाविद्यालयों का परीक्षाफल इस बार रोकेगा, क्योंकि इन महाविद्यालयों ने परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है। ऐसे में कुल मिलाकर मजाक केवल परीक्षार्थी ही बन गये हैं। पूविवि के सूत्रों के अनुसार 4 करोड़ 93 लाख रूपये का शुल्क 150 कालेजों पर बकाया है। इसको गम्भीरता से लेते हुये पूविवि ने इन कालेजों को नोटिस भेजते हुये वर्ष 2015-16 की मुख्य परीक्षा के परिणाम को रोकने का फैसला किया है। इसकी जानकारी होने पर परीक्षा शुल्क न जमा करने वाले कालेजों में हड़कम्प मच गया है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा परेशान परीक्षार्थी हैं जो अपने कालेजों को फीस जमा करने के बावजूद भी परीक्षाफल के लिये अब भटकेंगे।