अमर शहीद भगत सिंह भी आये अतिक्रमणकारियों की चपेट में
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_48.html
जौनपुर।
मड़ियाहूं कोतवाली के ठीक सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति
स्थापित कर सौंदर्यीकरण किया गया है जिसके कुछ दूरी पर शहीद भगत सिंह की
मूर्ति स्थापित है परंतु स्थानीय कोतवाली पुलिस के सह पर अतिक्रमणकारियों
द्वारा इन सपूतों को भी अतिक्रमित कर लिया गया है। इतना ही नहीं, पहले सड़क
की पटरियों पर अतिक्रमण करके कारोबार किया जाता था लेकिन अब पुलिस के सह
पाने से ये अतिक्रमणकारी इतना हौंसला बुलंद हो गये हैं कि अब सड़क के
बीचो-बीच ठेला, खुमचा आदि खड़ा करके बेहिचक अपना व्यवसाय करने में मस्त
हैं। सुबह से शाम तक ये ठेला, खुमचा आदि वाले भीड़ जुटाये रहते हुये चिल्ला
करके अपना कारोबार करते है परंतु स्थानीय पुलिस सब कुछ देखते व सुनते हुये
भी चुप्पी साधे रहती है। भगत सिंह व महात्मा गांधी तिराहा आजकल
अतिक्रमणकारियों की चपेट में है और पुलिस संत बनकर उसका रोल निभा रही है।
इस सम्बन्ध में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के सरकारी मोबाइल पर सम्पर्क
करके जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल रिसिव नहीं हुआ।