मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप निराधार : राजनरायण बिंद

जौनपुर। सपा के जिलाध्यक्ष राजनारायण बिंद ने कहा कि मछलीशहर कस्बा के सैयदगंज मोहल्ला स्थित जमील अहमद द्वारा लगाये गये सारे आरोप निराधार है। वहां जमीन के ऊपर जो भी नाले की खुदाई शुरु की गयी है वो जिला प्रशासन की देख रेख में हो रहा है और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर किया जा रहा है। इस कार्रवाई से मेरा कोई लेना देना नहीं है। माननीय उच्च न्यायालय ने जनहित को देखते हुए 18 मार्च को यह आदेश जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, अधिशासी अभियंता तथा नगर पंचायत के चेयरमैन मछलीशहर को दिया था कि कहा था कि जो नाले का पानी जमा हो रहा है उसकी समस्या का हल नियमानुसार निस्तारित करने के बाद 25 अप्रैल तक न्यायालय को अवगत करायें। इसी के आदेश के अनुपालन के लिए ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की है लेकिन कुछ लोग मेरी लोकप्रियता से परेशान होकर मुझे इस मामले में बेवजह बदनाम करने में जुटे है। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि खतौनी पर गाटा संख्या 33, 51 व 33, 52 मदन लाल पुत्र दुक्खी लाल के नाम चढ़ा हुआ है और मदन लाल व हाजी सिद्दीक पुत्र सलामत निवासी पुरानी बाजार कस्बा मछलीशहर ने संयुक्त रुप से स्वेच्छा से हलफनामा देकर उक्त जमीन जनहित में नाले की खुदाई एवं जलनिकासी के लिए दिया था। जिस पर जिला प्रशासन ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर बीते रविवार को नाले की खुदाई शुरु कर दी। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरा इस मामले से किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है। विधानसभा चुनाव आने वाला है ऐसे में विपक्षी लोग मेरे खिलाफ साजिश कर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है जो कभी पूरा नहीं होगा। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी किसी को परेशान नहीं किया है और न ही किसी भूमि पर कब्जा किया है। मेरा जीवन हमेशा जनता के हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहा है, ऐसे में यह आरोप लगाना मेरे लिए पीड़ादायक है। मैं भी चाहता हूं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दूध का दूध पानी का पानी हो सके। वहीं दूसरी ओर जमील अहमद ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रिंकी जायसवाल को संबंधित जमीन के कागजात देने के साथ साथ प्रार्थना पत्र देकर एक बार पुन: न्याय की गुहार लगायी है।

Related

politics 2246355240163296031

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item