भदोही : ज़िले में समय से पूरा हो पीएमजीवाई सड़को का निर्माण : सांसद

  भदोही।  ज़िले से सांसद वीरेंद्र सिंह ने ज़िले में विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है । सांसद ने  गोपीगंज के बड़े शिव मन्दिर का सुदृढ़ीकरण कराये जाये, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत जनपद में निर्माणाधीन सड़को को समय से पूर्ण कराये जाये, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत विद्यालयों में शौचालय अनिवार्य रूप से बनाये जाये, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित किये जाये, खराब ट्रान्सफार्मरों को तत्काल बदले जाये, पेयजल के लिए प्रयाप्त व्यवस्था कराये जल निगम, प्रत्येक विकास खण्ड में चिन्हित स्थलो पर अन्येष्टी स्थल का निर्माण कार्य कराये जाये, अधिकारीगण अपनी कार्य शैली और सोच में बदलाव लाते हुए आपसी सहयोग के भावना से मिल जुलकर विकास कार्यो को पारदर्शी युक्त मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कराये जाये।
   उक्त निर्देश सांसद विरेन्द्र सिंह ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के बैठक के दरम्यान सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दी है। सांसद ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं द्वारा चलाई जा रही विकास एवं निर्माण कार्यो को सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण अपने-अपने विभागों की कार्यो को क्रियान्वयन कराने में अहम भूमिका निभाये। यह भी कहे कि जो भी कार्य कराये जाये, वे मानक के अनुरूप समय सीमा के भीतर पारदर्शीयुक्त, गुणवत्तायुक्त होना चाहिए। उन्होने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देश दिया है कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर ऐसे चिन्हित स्थलो पर अन्येष्टी स्थल का निर्माण कराये जाये, यह भी कहे कि अन्येष्टि स्थल के पास लोगो की बैठने की व्यवस्था सेड रहित होने चाहिए। उन्होने डी0पी0आर0ओ0 निर्देश दिया है कि जनपद के ऐसे विद्यालय जहॉ पर शौचालय नही है ऐसे विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर शौचालय का निर्माण कराये जाये, उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा द्वारा जो भी सड़को का निर्माण कार्य कराये जा रहे है वे प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये जाये, यह भी कहे कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पारदर्शीयुक्त होना चाहिए। सांसद ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जल निगम अभियन्ता को निर्देश दिया है कि पेयजल व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए हैण्ड पम्पो का रिबोर/मरम्मत तत्काल कराया जाये, इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता विद्युत को भी निर्देश दिया है कि जनपद में खराब ट्रान्सफार्मरो को ठीक कराये जाये, बैठक के दरम्यान महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण जल आपूर्ति, निर्मल भारत अभियान, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम तथा राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, से सम्बन्धित विषयों की अलग-अलग विभागवार बिन्दुओ की समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया।
> >     इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी हरीलाल यादव, मुख्य विकास अधिकारी आर0पी0मिश्रा, पी0डी0, परियोजना निदेशक संत कुमार, डी0डी0ओ0 प्रशान्त कुमार, डी0सी0 मनरेगा अजित कुमार, मु0चि0अ0 डा0डी0के0सोनकर, भाजपा अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, के आलावा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
> >

Related

politics 4221084548258256366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item