जौनपुर पहुंची धम्म चेतना यात्रा, भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_449.html
जौनपुर। धम्म चेतना यात्रा बुधवार को जौनपुर पहुंचा जहां जनपद सीमा में प्रवेश करते ही रामपुर में जोरदार स्वागत हुआ। 25 लग्जरी गाड़ी व एक रथ बस के साथ प्रवेश किये यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद डा. धम्म वीरिओ महास्थविर कर रहे थे जिनके साथ दर्जनों बौद्ध भिक्षु भी चल रहे थे। रामपुर बाजार में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय व धम्म चेतना यात्रा के प्रभारी दीपचन्द राम के संयुक्त नेतृत्व में स्वागत हुआ। इस मौके पर वाराणसी के विद्यासागर राय, मोहीतोश सिंह, पूर्व मेयर कौशलेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री दीनानाथ भाष्कर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि इस यात्रा का शुभारम्भ बीते 24 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सारनाथ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना कियाहै जो पूरे प्रदेश का भ्रमण करते हुये आगामी 14 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। रामपुर से यात्रा चलकर मडि़याहूं, शंकरगंज, सिरकोनी, जलालपुर, पराऊगंज, मुफ्तीगंज, धर्मापुर होते हुये जिला मुख्यालय पर पहुंची। इस दौरान रामसिंह मौर्य, विजय बिन्द, राजेश श्रीवास्तव, राजवीर दुर्गवंशी, अनूप गुप्ता, रामकृष्ण बिन्द, संतोष आर्या, पीयूष जायसवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकताओं ने यात्रा का स्वागत किया।