बृद्ध़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_388.html
भदोही। गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर
70 वर्षीय बृद्ध़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मौत की सूचना पर
स्टेशन अधीक्षक अशोक वर्मा ने माधोसिंह जी आर पी को सूचना दी सूचना के लगभग
डेढ़ घंटा बाद पहुंचे माधोसिंह जी आर पी के लोगों द्वारा लावारिस शव को
कब्जे में लिया गया मृतक बृद्ध लाल रंग का गमछा तथा धारीदार शर्ट एवं
आसमानी पैंट पहने हुए हैं और उसकी पकी हुई दाढ़ी मूछ बड़े हैं वहीं आस-पास
के लोगों ने बताया कि बृद्ध पिछले चार-पांच दिनों से स्टेशन परिसर में देखा
जा रहा है।