सीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_384.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी चूरन राम जायसवाल सहित खण्ड विकास, कल्याण विभाग, खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बिन्दुवार समीक्षा हुई। इस दौरान मनरेगा, पेंशन, स्वच्छ शौचालय, आवास आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीएसटीओ राम नारायण यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला जन विकलांग अधिकारी राजेश सोनकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर उपस्थित रहे।