भदोही : शिकायत निपटाओ वरना भुगतो परिणाम : एडीएम
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_37.html
भदोही । दूर-दराज ग्रामीण अंचलो से आये हुए
फरियादियों के शिकायतों को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर
निस्तारण कराना सुनिश्चित कराए। शिकायतो को पेन्डिग रखने वाले अधिकारियों
को दण्डित किया जायेगा। तथा सभी अधिकारियों को निर्धारित फार्मेट उपलब्ध
कराया जायेगा जिसमें शिकायत कर्ता का नाम व मोबाईल नम्बर दर्ज रहेगा।
उक्त निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी हरी लाल यादव ने भदोही आयोजित तहसील
दिवस के अवसर पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दी है। प्रभारी
जिलाधिकारी ने पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त अधिकारियों को
कड़ी चेतावनी दी है, कि ऐसे सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण अपने-अपने
विभागो के तहसील दिवसो लम्बित प्रकरणों को निस्तारण कराये अन्यथा गम्भीर
परिणाम भुगतने होगें। भदोही तहसील दिवस के अवसर पर जनपद के दूर-दराज
ग्रामीण अंचलो से आये हुए कुल 52 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें
2 शिकायतों को तत्काल मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों के
निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया, कि
एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बारी-बारी अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की शासन
की सर्वोच्च प्राथमिकता में तहसील दिवस आता है। इसमें आने वाली शिकायत
कर्ताओं की शिकायतो को प्राथमिकता पर हल कराया जाये। यह भी कहे इस कार्य
में लापरवाही व शिथिलता किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही होगी। इस अवसर पर
पुलिस अधीक्षक पीके मिश्रा, सीडीओ आरपी मिश्र, एसडीएम, सी.एम.ओ. डा.डीके.
सोनकर , प्रभारी डीएसओ., बीएसए डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डीपीआरओ राम आसरे
दूबे उपस्थित रहे।