बोलेरो चालक ने बारात में सो रहे पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_361.html
भदोही। जिले में एक
दर्दशानाक हादसे में पिता - पुत्र की मौत हो गयी । दोनों बारात की बैण्ड
पार्टी में शिरकत करने गए थे । घटना जिले के गोपीगंज थाने के तिलगा गाँव
में रात के उस वक्त हुई जब बोलेरो चालक वाहन को बैक कर रहा था । बैक करते
समय सो रहे पिता - पुत्र को कुचल दिया । जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत
हो गयी । जबकि पंडाल में सो रहा एक युवक बाल-बाल बच गया। चालक गाड़ी समीप
के एक खेत में खड़ी कर भाग निकला । पहुंची पुलिस ने जहां दोनो शव को कब्जे
में लेते हुए दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया।
जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के डुहिया गांव से बच्चन दूबे के बेट की शादी थी । बारात गोपीगंज थाना क्षेत्र के तिलगा गांव निवासी हरिशंकर पाण्डेय के घर आयी थी। रात में द्वारचार लगने के बाद सभी खाना-पीना खाकर पंडाल में सोने चले गये।हादसे का शिकार हुए गोपीगंज के बलापुर गांव निवासी कैलाश गौतम (45) उसका बेटा छांगुर (10 ) वर्ष बैण्ड पार्टी की तरफ़ से बारात में शामिल हुए थे । पिता-पुत्र पंडाल में सोये हुए थे। दावा किया गया है की तभी बारात में गयी बोलेरे (यूपी 66 एफ 7909 ) का चालक रात में ही गाड़ी बैक करने लगा।जिससे सो रहे पिता-पुत्र पर बोलेरो चढ़ गयी। दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे में जितेन्द्र नामक युवक बाल-बाल बच गया। इस घटना से बारात में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेते हुए दूल्हे के पिता को हिरासत में लिया है ।
जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के डुहिया गांव से बच्चन दूबे के बेट की शादी थी । बारात गोपीगंज थाना क्षेत्र के तिलगा गांव निवासी हरिशंकर पाण्डेय के घर आयी थी। रात में द्वारचार लगने के बाद सभी खाना-पीना खाकर पंडाल में सोने चले गये।हादसे का शिकार हुए गोपीगंज के बलापुर गांव निवासी कैलाश गौतम (45) उसका बेटा छांगुर (10 ) वर्ष बैण्ड पार्टी की तरफ़ से बारात में शामिल हुए थे । पिता-पुत्र पंडाल में सोये हुए थे। दावा किया गया है की तभी बारात में गयी बोलेरे (यूपी 66 एफ 7909 ) का चालक रात में ही गाड़ी बैक करने लगा।जिससे सो रहे पिता-पुत्र पर बोलेरो चढ़ गयी। दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे में जितेन्द्र नामक युवक बाल-बाल बच गया। इस घटना से बारात में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेते हुए दूल्हे के पिता को हिरासत में लिया है ।