टीए न मिलने से शिक्षको में आक्रोश डीएम से हुई शिकायत

  जौनपुर। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ, जौनपुर का प्रतिनिधि मण्डल जनपद के सभी मूल्यांकन केन्द्रों का दौरा कर शिक्षकों के समस्यओं से अवगत हुआ। मूल्यांकन केन्द्रो पर शिक्षकों द्वारा पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि विगत कई वर्षों के ;टी.ए. बिल का भुगतान उप-नियंत्रकों द्वारा नहीं किया जा रहा है। संगठन के प्रदेशमंत्री रमेश सिंह ने शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक से दूरभाष पर वार्ता की डी0आई0ओ0एस0 ने बताया कि सभी शिक्षकों के टी0ए0 का भुगतान विभाग द्वारा किया जा चुका है। रमेश सिंह ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि प्रत्येक शिक्षक के खाते में सभी देयकों का भुगतान सुनिश्चित किया जाय यदि मूल्यांकन होने तक टी0ए0 बिल का भुगतान नहीं होता तो उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाधिकारी से मिलकर शिक्षकों के हो रहे शोषण के विषय में अवगत करायेगा।
    मण्डलीय मंत्री डा0 प्रमोद श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष डा0 राकेश सिंह ने शिक्षकों से कहा कि मूल्यांकन के उपरान्त पावना पत्र के साथ बैंक एकाउण्ट, बैंक कोड के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करेंगे। संगठन की जिम्मेदारी है कि सभी परिक्षक के खाते में उनके मूल्यांकन देयक का भुगतान सनिश्चित कराया जायेगा। जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह व जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने बिजली-पानी सहित अन्य परिक्षक समस्याओं के सम्बन्ध में सभी मूल्यांकन केन्द्र के उप-नियंत्रकों से वार्ता कर उक्त समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा तथा सभी परीक्षकों को हिन्दू नववर्ष व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना दी गयी।
    प्रतिनिधि मण्डल में विजय बहादुर यादव, शशि प्रकाश मिश्र, अतुल सिंह सोलंकी, राम अचल यादव, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, जयकिशुन यादव, चन्द्रप्रकाश दूबे, अजय प्रकाश सिंह, इन्द्रपाल सिंह, बिन्द्रा प्रसाद यादव, जय प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, मो0 आजम खां आदि उपस्थित रहे।


Related

news 5821181000989487116

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item