जौनपुर के पुत्र ने मुंबई में किया जिले का नाम रोशन
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_343.html
मुम्बई। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 5 अप्रैल को
मुम्बई में आयोजित हुयी। जिसका विषय वर्तमान परिपेक्ष में भारतीय मौद्रिक नीति था।
इस प्रतियोगिता में देश भर के चार अलग अलग ज़ोन से चयनित अभ्यर्थी ही
सम्मिलित हुये थे।
इस प्रतियोगिता के दौरान रिज़र्व बैंक आॅफ इण्डिया के गवर्नर डाॅ. आर0 जी0 राजन उपस्थित थे।
जौनपुर के लिए हर्ष का विषय है कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम में जौनपुर के पुष्प मित्र भी
सम्मानित हुये, पुष्प मित्र की प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा जौनपुर के सेंट पैट्रिक्स व माँ दुर्गाजी विद्यालय
में हुयी है, पुष्प मित्र के पिता श्री जयशंकर प्रसाद जौनपुर के सेंट पैट्रिक्स स्कूल में पिछले 25 वर्षों से
अध्यापक हैं।
जौनपुर से शिक्षा पूर्ण करने के बाद श्रीराम कालेज आॅफ काॅमर्स ;दिल्ली विश्वविद्यालयद्ध से
बी0काॅम0 ;आॅनर्सद्ध किया और वर्तमान में पुष्प मित्र आई0आई0एम0 रायपुर से एम0बी0ए0 कर रहे हैं।
पढ़ाई के दौरान ही आर0बी0आई0 द्वारा प्रस्तावित प्रतियोगिता में इनका चयन हुआ और
देश भर के अभ्यर्थियों को पीछे छोड़ते हुये प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार स्वरूप आर0बी0आई0 द्वारा रूपये एक लाख नकद, प्रमाण-पत्र, ट्राफी व
तीन महीने हेतु देश के किसी भी आर0बी0आई0 के कार्यालय में प्रशिक्षण लेने का प्रस्ताव है।
पुष्प मित्र की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता एवं डाॅ0 रमेश आर्या, यश रक्षिता,
यशपाल सिंह, शशिकान्त सिंह एवं मित्रों और शुभेच्छुओं में हर्ष व्याप्त है।