मोबाइल से नकल करते परीक्षार्थी पकड़ाया
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_33.html
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को प्रथम पाली में प्राचीन इतिहास का प्रथम पेपर देते समय एक परीक्षार्थी को उस समय पकड़ लिया गया जब वह मोबाइल से नकल कर रहा था। परीक्षा केन्द्र की प्रभारी डा. गायत्री सिंह ने बताया कि रूम नम्बर 7 की परीक्षक प्रतिभा सिंह व ज्ञानेन्द्र सिंह ने उक्त परीक्षार्थी को पकड़कर रिस्टीकेट कर दिया। इसके साथ ही उसकी कापी को सील करके अग्रिम कार्यवाही के लिये पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भी भेज दिया। डा. सिंह ने बताया कि छात्र द्वारा परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल करते हुये पाया गया, इसलिये कमरे में मौजूद परीक्षक ने उक्त कार्यवाही किया।