मिनरल वाटर के नाम पर बेचा जा रहा है जहर

जलालपुर।  क्षेत्र में इन दिनों मिनरल वाटर के नाम पर धड़ल्ले से जहर बेचा जा रहा है जहां एक तरफ स्वास्थ्य  सही रखने हेतु लोगों मे मिनरल वाटर पीने की होड़ मची हुई है वहीं इन दिनों फर्जी कम्पनियों व्दारा पानी मे मिलावट खोरी के चलते लोग पेट दर्द ज्वर टाइफाइड उल्टी दस्त जैसे बीमारियों की चपेट में आ जा रहे हैं और मिनरल वाटर  कंपनियों के मालिक मालामाल हो जा रहे हैं।आलम यह है कि शादी विवाह के मौके का फायदा उठाकर  र्पदूषित पानी बिना फिल्टर किए बड़े-बड़े  जारो में भरकर सप्लाई कर दे रहे है।बगैर रजिस्ट्रेशन एवं बगैर मानक पुरा किये आर. ओ के पानी के नाम पर इन कंपनियों द्वाराधड़ल्ले से  प्रदूषित पानी की सप्लाई की जा  रही है ।बताते हैं कि इन दिनों क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह बिना लाइसेंस तथा बिना मानक पूर्ण किए लगभग दर्जनों कंपनियां धड़ल्ले से पानी की सप्लाई दे रही है इन दिनो इनके कालाबाजारी का कार्य तेजी से चल रहा हैऔर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है देखना अब यह है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कब तक किया जाएगा या प्रशासन द्वारा कोई अभियान चलाकर इन फर्जी कंपनियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई कि जयेगीअथवा कोई बडी घटना होने के बाद प्रशासन  चेतेगा।

Related

news 34945337794006807

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item