भाजपा सांसद ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

जौनपुर। भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह ने मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सोनहिता, करौर, कटक,भोगीसराय, हरीपुर व बरईपार समेत लगभग आधा दर्जनभर से अधिक गाँवों में जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। सोनहिता गाँव में लोगो द्वारा सोनहिता ,बाजार में सोलर लाईट लगवाने की मांग की गयी जिस पर सांसद के पी सिंह ने शीघ्र ही अपनी सांसद निधि से सोलर लाईट लगवाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों द्वारा महाराजगंज से सोनहिता के लिए सीधा संपर्क मार्ग की मांग की जिसे पूर्ण करने का आश्वासन सांसद के पी सिंह ने दिया।
भोगीसराय गाँव में जनता से सांसद श्री सिंह को अवगत कराते हुए बताया कि गाँव में बने रौहाताल में पानी नहीं रुकता क्योंकि उक्त ताल से एक नाले को जोड़ दिया गया है। लोगो ने उक्त नाले पर एक बाँध बनवाने की मांग की जिससे की रौहाताल में पानी का टिक सके। सांसद ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र ही इस समस्या का निवारण करवा दिया जाएगा।
बरईपार में लोगो ने बरईपार से कंधी तक की सड़क जो कि जर्जर अवस्था में है, को बनवाने की मांग ग्रामवासियों द्वारा की गई जिसको पूर्ण करने का आश्वासन सांसद द्वारा दिया गया। उक्त गाँवों में समस्याओं के निवारण करने के क्रम में सांसद के पी सिंह ने लोगो को फसल बीमा योजना,जनधन योजना,अटल पेंशन योजना समेत केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी सभी जगहों पर लोगो को प्रदान की व साथ ही साथ सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
उक्त अवसर पर बृजेश सिंह, सतीश दुबे,सुक्खुराम पटेल,दिलबहादुर यादव,जमुना प्रसाद तिवारी,दिलीप शर्मा, शोभनाथ सिंह,विद्याशंकर तिवारी,सौरभ मिश्र समेत भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

politics 2228498053388471034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item