दहेज लोभियों ने युवती को बच्ची सहित घर से निकाला बाहर
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_279.html
जौनपुर । जिले में एक युवती दहेज के लोभियों का शिकार बनने के बाद दर-दर
की ठोकरें खाने पर मजबूर है। अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची को लेकर पुलिस
से इंसाफ मांगती फिर रही है, पहले इसके पति ने इसे मारापीटा तो वहीं उसके
देवर ने अस्मत पर हाथ डालने की कोशिश किया असफल होने पर घर से बाहर निकाल
दिया। यही नहीं लड़की का कहना हैं कि उसका देवर तंत्र-मंत्र के जरिये उसके
पति को अपने बस में किये हुए है और जो वह कहता है वह वहीं करता है। फिलहाल
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शहर
कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआघाट निवासी तलक फात्मा उर्फ रोजी पुत्री अफसर
हुसैन ने पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि
उसकी शादी ढाई वर्ष पूर्व फैजाबाद जिले के थाना कोतवाली के राठ हवेली
मोहल्ला निवासी अली अब्बास पुत्र शमशाद से हुई थी। परिवारवालों ने अपनी
हैसियत के साथ जो हो वह उपहार स्वरुप दिया पर इन लोगों ने इस लड़की को
परेशान करना शुरु कर दिया। दहेज में एक लाख रुपए और बाइक की मांग करने लगे।
इस दौरान इसने एक लड़की को जन्म दिया तो फिर कयामत बरपा हो गयी। परिवार
वाले लड़की होने का ताना देने लगे पुन: फिर जब युवती गर्भवती हुई तो दबाव
बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका देवर शकील
अब्बास उस पर हमेशा बुरी नजर रखता था और एक बार इसकी अस्मत पर भी हाथ डालने
का प्रयास भी किया। अपने पति से शिकयत किया तो उलटे उसे ही डांटने लगे यही
नहीं अपनी दिव्यांग बहन का विवाह अपने भाई से करवाने का दबाव बनाने लगे जब
यह लोग नहीं मानें तो उसे मारपीट कर उसकी बच्ची के साथ घर से बाहर निकल
दिया। आखिकार वो अपने मायके पहुंची और कानून का दरवाजा खटखटाने के बाद एसपी
आरपी सिंह से न्याय की गुहार लगायी। जिस पर उन्होंने तत्काल महिला थाने
में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। महिला थाने में अपराध संख्या 0004/16
धारा 323, 504, 506, 313, 354, 498ए, 3/4 डीपी एक्ट के तहत पति अली अब्बास
पुत्र शमशाद हुसैन, सास रईशा बानो पत्नी शमशाद हुसैन, देवर शकील अब्बास
पुत्र शमशाद हुसैन, ननद जबी फात्मा पुत्री शमशाद हुसैन निवासी राठौली थाना
कोतवाली फैजाबाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।