हरियाणा में मिली खेतासराय की बच्ची
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_272.html
जौनपुर। जनपद के खेतापुर निवासी 6 वर्षीया नाजनीन मुस्कान पुत्री मो. इश्तेखार हरियाणा के सोनीपत बालीग्राम राई में लावारिस अवस्था में मिली। इसकी सूचना वहां की सी.डब्लू.सी. द्वारा दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया कि उक्त बालिका के परिवार पहचान होने पर बाल कल्याण समिति से सम्पर्क करे।