भदोही । पुलिस अधीक्षक भदोही पीके मिश्र ने आगामी
त्योहारो को सकुषल संपन्न कराने हेतु ज़िले की पुलिस को निर्देश जारी किया
है चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी को देखते हुई थानों पर पीस कमेटी और
सम्भ्रान्त नागरिकों की बैठक कर समस्याओं से अवगत होकर तत्काल समय से
निस्तारण करने को कहा है । उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि सभी
क्षेत्रधिकारी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में
निकलने वाले शोभायात्रा और रामबरात के आयोजकों से सम्पर्क करके परम्परागत
मार्गो का अवलोकन करें । जिससे किसी प्रकार कि दिक्कत न आए । गैर परम्परागत
जूलूस के आयोजन भी न होने पाये। समस्त अफसर स्वंय भ्रमणशील रहकर वस्तु
स्थिति से अवगत रहें। तथा किसी समस्या व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने
वाले अवांछनीय तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नज़र रखें । जरूर होने पर अवांछनीय
तथा शरारती तत्वों के विरूद्ध वैधानिक व निरोधात्मक कार्यवाही अमल में
लाये। हर दशा में सौहार्द कायम रखें ।