श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने मनाया होली मिलन समारोह
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_24.html
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति एवं नवदुर्गा शिव मंदिर ट्रस्ट का संयुक्त होली मिलन समारोह प्रतिमा विसर्जन घाट पर स्थित मंदिर प्रांगण में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रघुराज सिंह, दवा व्यवसायी दिवाकर सिंह, आरएसएस के जिला प्रचारक आलोक जी रहे। कार्यक्रम की शुरूआत भजन गायक मनोज सोनी एवं मृत्युंजय की मां की वंदना से हुई जिसके बाद होली गीत पर लोग झूम उठे। इस दौरान मंचासीन अतिथियों के अलावा महासमिति के संरक्षक महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह, समाजसेवी शकील अहमद ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने मंदिर में सहयोग देने वाले विमल गुप्ता, शहर कोतवाल सतेन्द्र तिवारी सहित अन्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्रदेव विक्रम एवं लोगों के प्रति आभार महासचिव घनश्याम साहू ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर राधेरमण जायसवाल, रवि मिंगलानी, जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी, डा. संजय पाण्डेय, मोती लाल यादव, विजय सिंह बागी, राधेकृष्ण ओझा, श्याम गुप्ता, मनीषदेव, आनन्द अग्रहरि, विजय गुप्ता, संदीप जायसवाल, लालता सोनकर, लालचन्द निषाद, विनोद यादव, मनीष अग्रहरि, पुनीत पंकज आदि उपस्थित रहे।