बध के लिए ले जायी जा रही नौ गाय बरामद, तस्कर फरार

 जौनपुर। महराजगंज थाने की पुलिस ने पीकअप जीप में लदकर बध के ले जाये जा रहे नौ गायो को बरामद किया है। हलांकि पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष महराजगंज यूपी सिंह आरक्षीगण के  साथ  रात्रि गस्त में निकले थे इसी बीच जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग गोकशी हेतु गौवंश लेकर कोलुआ तिराहे की तरफ  पीकअप लेकर जा रहे है । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष महराजगंज मय फोर्स के कोलुआ तिराहे पर पहुची तो पुलिस को आते देख तस्कर गाडी छोड भाग नीकले मौके से 9 गौवंश  एवं 1 पीक अप बिना नं0  की बरामद कि गयी । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212ध्16 धारा 3ध्5।ध्8 गोवध निवारण अधि0 व 3ध्11 पशु क्रुरता अधि0 मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

Related

news 2321256811554513356

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item