बेटी द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाये जाने से क्षुब्ध पिता ने खुद को गोली से उड़ाया
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_232.html
जौनपुर। बेटी द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाये जाने के बाद एक व्यक्ति ने आज जौनपुर रेलवे स्टेशन के पांच नम्बर प्लेट फार्म पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो उसके बैग से 14 पेज का सुसाईड नोट बरामद हुआ। यह व्यक्ति भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस की सूचना पर मौके पर आये मृतक के पिता साफ कहा कि मेरा बेटा दुराचारी था उसके मरने पर मुझे कोई कष्ट नही है यह तो अच्छा हुआ कि वह खुद से मर गया।
जौनपुर रेलवे स्टेशन पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो उसके बैग से 14 पेज का सुसाईड नोट बरामद हुआ। सुसाईड नोट से पता चला कि उसका नाम रमाशंकर पाल पुत्र रामजियावन पाल है। उसने साफ लिखा है मेरी बेटी ने दो दिन पूर्व भदोही के एसपी से मिलकर मुझ पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण मै खुद गोलीमारकर आत्महत्या कर रहा हूं। उसने सुसाईड नोट में अपने बेटी को ही धोखेबाज बताते हुए लिखा है कि मैं अपने बेटी के चरित्र के कारण 2008 से ही खुद को सजाये मौत देना चाहता था लेकिन अपने अन्य बच्चो के भविष्य को देखते हुए हर बार मैने खुद को रोक लिया उसने कई बार लिखा कि मै हर त्योहार और बेटी के जन्मदिन के दिन आत्महत्या करने की योजना बनायी लेकिन नही कर सका। अब मेरी बेटी ने ही एक योजना के तहत मेरे पीठ में चाकु भोक दिया तो मै बरदास्त नही कर पाया हूं। अब मेरा मरना ही ठीक रहेगा।
पुलिस ने सुसाईड नोट में लिखे गये मोबाईल नम्बर के अधार पर उसके घर वालो को सूचना दिया। सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले जौनपुर आकर उसकी शिनाख्त किया। मौके पर मौजूद उसके पिता ने साफ कहा कि मेरा बेटा दुराचारी था वह मर गया उसका मुझे कोई कष्ट नही है।
मालूम हो कि
26 मार्च को भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीडि़त युवती ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए बताया था कि उसका पिता उसके साथ 2010 से ही छेड़खानी कर रहे थे और विरोध करने पर उसके मां और तीन बहनों को मारने और प्रताडि़त करने की धमकी देते थे। 2012 में उसे पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा भेज दिया गया। कुछ दिनों बाद उसके मां और छोटी बहन की लाश कुंएं में मिली । आरोप है कि जिस बहन की लाश कुंए में मिला पिता उसके साथ भी रेप करता था। पीडि़त युवती ने बताया कि मां के मौत के बाद उसे वापस बुला लिया गया और कुछ महिनों के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली लेकिन उसके साथ छेड़खानी का यह सिलसिला बंद नहीं किया। आरोप है कि उसे लखनऊ ले गए जहां उसके साथ बराबर रेप करते रहे। उसने यह बात अपनी नई मां को बताया जिसके बाद सच्चाई सामने आने के बाद पिता ने दूसरी मां को भी मारा पीटा। पीडि़ता ने बताया कि उसने सारी बात अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बताया जिसके बाद उसे लखनऊ से ज्ञानपुर लाया गया और वह एक महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढाई करने लगी। लेकिन फरवरी 2016 में उसके पिता उसे जबरदस्ती कार से लखनऊ ले गए और वहां भी उसके साथ एक होटल में रेप किया। वहां से उसे एक मकान पर ले गए जहां उसके हांथ पांव बांध कर रखा जाता था और बराबर प्रताडि़त किया जाता था। बाद में युवती किसी तरह वहां से भाग कर अपने गांव पहुंची और सारी बात अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बतायी । पुलिस अधीक्षक पीके मिश्रा ने आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले में उनका कहना है कि इस मामल की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
जौनपुर रेलवे स्टेशन पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो उसके बैग से 14 पेज का सुसाईड नोट बरामद हुआ। सुसाईड नोट से पता चला कि उसका नाम रमाशंकर पाल पुत्र रामजियावन पाल है। उसने साफ लिखा है मेरी बेटी ने दो दिन पूर्व भदोही के एसपी से मिलकर मुझ पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण मै खुद गोलीमारकर आत्महत्या कर रहा हूं। उसने सुसाईड नोट में अपने बेटी को ही धोखेबाज बताते हुए लिखा है कि मैं अपने बेटी के चरित्र के कारण 2008 से ही खुद को सजाये मौत देना चाहता था लेकिन अपने अन्य बच्चो के भविष्य को देखते हुए हर बार मैने खुद को रोक लिया उसने कई बार लिखा कि मै हर त्योहार और बेटी के जन्मदिन के दिन आत्महत्या करने की योजना बनायी लेकिन नही कर सका। अब मेरी बेटी ने ही एक योजना के तहत मेरे पीठ में चाकु भोक दिया तो मै बरदास्त नही कर पाया हूं। अब मेरा मरना ही ठीक रहेगा।
पुलिस ने सुसाईड नोट में लिखे गये मोबाईल नम्बर के अधार पर उसके घर वालो को सूचना दिया। सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले जौनपुर आकर उसकी शिनाख्त किया। मौके पर मौजूद उसके पिता ने साफ कहा कि मेरा बेटा दुराचारी था वह मर गया उसका मुझे कोई कष्ट नही है।
मालूम हो कि
26 मार्च को भदोही जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीडि़त युवती ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए बताया था कि उसका पिता उसके साथ 2010 से ही छेड़खानी कर रहे थे और विरोध करने पर उसके मां और तीन बहनों को मारने और प्रताडि़त करने की धमकी देते थे। 2012 में उसे पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा भेज दिया गया। कुछ दिनों बाद उसके मां और छोटी बहन की लाश कुंएं में मिली । आरोप है कि जिस बहन की लाश कुंए में मिला पिता उसके साथ भी रेप करता था। पीडि़त युवती ने बताया कि मां के मौत के बाद उसे वापस बुला लिया गया और कुछ महिनों के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली लेकिन उसके साथ छेड़खानी का यह सिलसिला बंद नहीं किया। आरोप है कि उसे लखनऊ ले गए जहां उसके साथ बराबर रेप करते रहे। उसने यह बात अपनी नई मां को बताया जिसके बाद सच्चाई सामने आने के बाद पिता ने दूसरी मां को भी मारा पीटा। पीडि़ता ने बताया कि उसने सारी बात अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बताया जिसके बाद उसे लखनऊ से ज्ञानपुर लाया गया और वह एक महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढाई करने लगी। लेकिन फरवरी 2016 में उसके पिता उसे जबरदस्ती कार से लखनऊ ले गए और वहां भी उसके साथ एक होटल में रेप किया। वहां से उसे एक मकान पर ले गए जहां उसके हांथ पांव बांध कर रखा जाता था और बराबर प्रताडि़त किया जाता था। बाद में युवती किसी तरह वहां से भाग कर अपने गांव पहुंची और सारी बात अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बतायी । पुलिस अधीक्षक पीके मिश्रा ने आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले में उनका कहना है कि इस मामल की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।