भदोही : मिर्जापुर के युवक को ट्रक ने कुचला , दो की हालात नाजुक
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_22.html
भदोही । जिले के राष्ट्रीय
राजमार्ग पर स्थित गोपीगंज थाना क्षेत्र के चकपडौना स्थित कवलापुर मोड़
के पास ढाबे पर खाना खाकर पान खाने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज
रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया । वहीं ट्रक में फंसी बाइक को भी
लेकर भागी मौके पर पहुंची पुलिस तीनों गंभीर घायलों को उपचार हेतु 108
एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां तीनो
गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया वही एक युवक की उपचार
के दौरान मौत हो गई और दो गंभीर घायल युवको को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा
गया जहां दोनों की स्थिति नाजुक बताई जाती है।जानकारी के अनुसार नगर के
डाकघर में डाक सहायक पद पर कार्यरत अभिषेक त्रिपाठी निवासी गोंडा सचिन उर्फ
गोलू 20 वर्ष पुत्र राकेश गुप्ता निवासी घंटाघर मिर्जापुर व आलम 24 वर्ष
पुत्र मुख्तार निवासी सोनिया तालाब चकपडौ ना स्थित एक ढाबे पर खाना खाकर
दक्षिणी लेन पर पान खाने के लिए ज्योही मुड़े उसी समय वाराणसी से इलाहाबाद
की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक तीनों युवकों को जोरदार धक्का मारते हुए भाग
निकली यहां तक की बाइक नंबर यूपी 66 j 8833 होंडा साईन भी ट्रक में फसी
रह गई और नहीं मिल पाई सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा हड्डियां तक पीछा
करने पर भी ट्रक और बाइक का पता नहीं चल पाया वही गंभीर घायलों को 108
एंबुलेंस की मदद से गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में उपचार हेतु भर्ती
कराया गया जहां तीनो गंभीर लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया जिला अस्पताल
में उपचार के दौरान सचिन उर्फ गोलू 20 वर्ष की मौत हो गई और दोनों गंभीर
घायल युवकों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां दोनों की हालत
नाजुक बताई जाती है बताया जाता है कि मृतक सचिन दो बहनों में इकलौता भाई था
और नगर के ज्ञानपुर रोड पर अपने चाचा के घर ही रहता था वह गरीब परिवार का
बताया जाता है पुलिस उक्त मामले में मृतक के चचेरे भाई आशीष कुमार गुप्ता
के तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा लिख कर शव को कब्जे में
लेकर पीएम के लिए भेजी वही मृतक के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल
रहा।