भदोही : रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप


  भदोही ।  गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से सनसनी फ़ैल गई।जानकारी मिलने पर पहुचे स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा इसकी सूचना इलाहबाद स्थित आरपीएफ को दी । डेढ़ बजे दोपहर पहुँची टीम ने लावारिस बैग को खोल उसकी जाँच की तो बैग के अंदर नए और पुराने कपड़े , चूड़िया के साथ  बच्चों के पढ़ने की किताबे मिली।जिसके बाद सुरक्षा टीम ने राहत की सांस ली ।
  बैग की तलाशी के दौरान मिनी पर्स के अंदर रखे दस हजार पांच रुपए और ज्वेलरी मिली ।  किताब में प्रतिभा यादव व् अभिषेक यादव लिखा है ।  साथ ही ज्वेलरी बैग पर महाभवानी ज्वेलर्स मंसुरबद रोड यलबी नगर हैदराबाद अंकित है।उक्त लावारिस बैग को आरपीएफ के हेड कांस्टेबल के द्वारा कब्जे में लेकर  इलाहबाद सिटी में जमा करा दिया गया है ।इस दौरान वहाँ काफी भीड़ जमा हो गयी थी ।

Related

news 5461393883572723685

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item