भदोही : रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_204.html
बैग की तलाशी के दौरान मिनी पर्स के अंदर रखे दस हजार पांच रुपए और ज्वेलरी मिली । किताब में प्रतिभा यादव व् अभिषेक यादव लिखा है । साथ ही ज्वेलरी बैग पर महाभवानी ज्वेलर्स मंसुरबद रोड यलबी नगर हैदराबाद अंकित है।उक्त लावारिस बैग को आरपीएफ के हेड कांस्टेबल के द्वारा कब्जे में लेकर इलाहबाद सिटी में जमा करा दिया गया है ।इस दौरान वहाँ काफी भीड़ जमा हो गयी थी ।