कृषि वैज्ञानिक प्रो. जटाशंकर त्रिपाठी का निधन
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_20.html
जौनपुर। नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद में कृषि वैज्ञानिक रहे प्रो. जटाशंकर त्रिपाठी का वाराणसी में उपचार के दौरान निधन हो गया। लगभग 70 वर्षीय श्री त्रिपाठी जनपद के मडि़याहूं तहसील अन्तर्गत सुबाषपुर गांव के निवासी थे जिनके कई शोध प्रकाशित हुये थे। मडि़याहूं पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. गौरीशंकर त्रिपाठी के छोटे लाल स्व. त्रिपाठी का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां उपस्थित लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दिया।