डा. लालजी प्रसाद लखनऊ में किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_17.html
जौनपुर।
लखनऊ में गत दिवस आयोजित प्रादेशिक स्तरीय सरवाईकल ऑफ सीकेस्ट वार्ड
हैण्डलिंम आफिस पीडियाट्रिक्स इमरजेंसी कार्यशाला एवं सेमिनार में जौनपुर
की टीम ने हिस्सा लिया। टीम का नेतृत्व इण्डियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स के
जौनपुर इकाई के अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद ने किया। श्री प्रसाद ने बताया
कि कार्यशाला में बच्चों के आकस्मिक बीमारियों की आधुनिक चिकित्सा पद्धति
पर नयी जानकारी दी गयी। इस दौरान आईएजी के अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद, सचिव
डा. फैज अहमद एवं डा. अरविन्द सिंह को प्रशिक्षण के जोनल कोआर्डिनेटर डा.
आनन्द वासुदेव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के
विभिन्न जनपदों के चिकित्सकों की उपस्थिति रही।