मानदेय प्रक्रिया शिक्षक हित में, मगर धनराशि नाकाफीः छोटे लाल
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_14.html
जौनपुर। मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी पर मंगलवार को माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक व प्रधानाचार्य महासभा की संयुक्त बैठक हुई जहां शिक्षक महासभा के प्रान्तीय मंत्री छोटे लाल यादव ने कहा कि शिक्षकों के एकजुट संघर्ष का परिणाम है कि सरकार को मानदेय देने की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मानदेय प्रक्रिया शिक्षक हित में लिया गया बड़ा निर्णय है लेकिन उनके जीविकोपार्जन हेतु 10 हजार रुपया प्रत्येक शिक्षक को मानदेय देने पर सरकार सहानुभूति विचार करे। प्राविधानित राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि जब तक सरकार हमारी पूरी मांगे न मान ले, हमें संघर्ष जारी रखना होगा। जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि मानदेय की प्रक्रिया से ढाई लाख शिक्षकों के घरों के चूल्हे जलेंगे। वित्तविहीन शिक्षक प्रधानाचार्य महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले वित्तविहीन के प्रधनाचार्यों का हस्ताक्षर प्रमाणित करायें। इस अवसर पर विष्णु प्रताप सिंह, डा. रमेश चन्द्र वर्मा, विकास सिंह, प्रकाश चन्द्र पाल, श्यामधर मिश्र, रमेश सिंह, सुनील शुक्ल, सत्य प्रकाश मिश्र, शेषनाथ मिश्र, सुरेन्द्र दूबे, उपेन्द्र मिश्र, रोहित दूबे, सुबाष गुप्त, सुशील सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्रद्धेय गुप्त ने किया। साथ ही शरद सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।