बड़ी परियोजनाओं के निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करायें : विशाल चौहान
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_123.html
भदोही। अधिकारीगण डा0 राममनोहर लोहिया समग्र
ग्रामों में अपने-अपने विभागो के विकास/निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के
आधार पर क्रियान्वयन कराये। इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर
लापारवाही/शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के कार्य शैली को गम्भीरता से
लिया जायेगा। कार्यदायी संस्थाये 50 लाख से ऊपर के बड़ी परियोजनाओं के
निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करायें जाये। जो कार्य कराये जाये वे
गुणवत्तायुक्त मानक के अनुरूप पादर्शिता युक्त हो इस कार्य में
लापारवाही/शिथिलता बरतने वाले सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को दण्डित
किया जायेगा।
उक्त निर्देश शासन के दूत के रूप में आये भदोही जनपद के नोडल आफिसर विशाल चौहान (आई0ए0एस0) प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कापोरेशन ने कलेक्टेªट के सभागार में विकास कार्यो के बैठक के दरम्यान अधिकारियो को दी है। उन्होने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए जनपद के यान्त्रिक/विद्युतदोष से खराब नलकूपों का सर्वे कराकर तत्काल ठीक कराये जाये। तथा नहरो को संचालित कर तालाबो/पोखरों को पानी से भरा जाये। जिससे आम जन को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इसी प्रकार जल निगम के अभियन्ता को निर्देश दिया है कि हैण्डपम्पों को रिवोर कर पेयजल व्यवस्था ठीक कराया जाये। उन्होने अभिशासी अभियन्ता को भी निर्देश दिया है कि कही भी ट्रान्सफार्मर खराब हो तो उसे तत्काल बदला जाये। यह भी कहे कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जाये। उन्होने कहा कि नहरो के बन्द होते ही तत्काल नहर की सिल्ट सफाई कराई जाये। बैठक में प्रबंध निदेशक ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिया है कि जनपद में प्रर्वतन कार्य में तेजी लायी जाये। तथा बिना हेलमेट चलने वाले के लिए अभियान चलाया जाये। बैठक के दरम्यान प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम वाराणसी की कार्यशैली एवं बैठक में उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया है। प्रबंध निदेशक ने जनपद के बड़ी परियोजनाओं भदोही में ओवर ब्रिज का निर्माण, जिला चिकित्सालय का निर्माण तथा कब्रितानांे की बाउन्ड्री वालो के निर्माण कार्य प्रगति को त्वरित गति से बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है जिससे समय से पूर्ण कराये जाये। यह भी कहे कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप किया जाये। इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरतने वाले अधिकारियो को दण्डित किया जायेगा। यह भी कहे कि अधिकारीगण अपनी कार्यशैली/सोच में परिवर्तन लाते हुए अपने-अपने विभागो के कार्यो को क्रियान्वयन कराने में रणनीति बनाकर अन्जाम दे। यह भी कहे कि अधिकारीगण अपने-अपने विभागो के कार्यो में स्वयं रूची ले अपनी अधिनस्तो के भरोसे न छोड़े कौशल विकास रोजगार योजना समीक्षा के दरम्यान निर्देश दिया कि प्रशिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराई जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, पी0डी0 सन्त कुमार, डी0डी0ओ0 प्रशान्त कुमार, मु0चि0अ0 एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उक्त निर्देश शासन के दूत के रूप में आये भदोही जनपद के नोडल आफिसर विशाल चौहान (आई0ए0एस0) प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कापोरेशन ने कलेक्टेªट के सभागार में विकास कार्यो के बैठक के दरम्यान अधिकारियो को दी है। उन्होने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए जनपद के यान्त्रिक/विद्युतदोष से खराब नलकूपों का सर्वे कराकर तत्काल ठीक कराये जाये। तथा नहरो को संचालित कर तालाबो/पोखरों को पानी से भरा जाये। जिससे आम जन को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इसी प्रकार जल निगम के अभियन्ता को निर्देश दिया है कि हैण्डपम्पों को रिवोर कर पेयजल व्यवस्था ठीक कराया जाये। उन्होने अभिशासी अभियन्ता को भी निर्देश दिया है कि कही भी ट्रान्सफार्मर खराब हो तो उसे तत्काल बदला जाये। यह भी कहे कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जाये। उन्होने कहा कि नहरो के बन्द होते ही तत्काल नहर की सिल्ट सफाई कराई जाये। बैठक में प्रबंध निदेशक ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिया है कि जनपद में प्रर्वतन कार्य में तेजी लायी जाये। तथा बिना हेलमेट चलने वाले के लिए अभियान चलाया जाये। बैठक के दरम्यान प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम वाराणसी की कार्यशैली एवं बैठक में उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया है। प्रबंध निदेशक ने जनपद के बड़ी परियोजनाओं भदोही में ओवर ब्रिज का निर्माण, जिला चिकित्सालय का निर्माण तथा कब्रितानांे की बाउन्ड्री वालो के निर्माण कार्य प्रगति को त्वरित गति से बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है जिससे समय से पूर्ण कराये जाये। यह भी कहे कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप किया जाये। इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरतने वाले अधिकारियो को दण्डित किया जायेगा। यह भी कहे कि अधिकारीगण अपनी कार्यशैली/सोच में परिवर्तन लाते हुए अपने-अपने विभागो के कार्यो को क्रियान्वयन कराने में रणनीति बनाकर अन्जाम दे। यह भी कहे कि अधिकारीगण अपने-अपने विभागो के कार्यो में स्वयं रूची ले अपनी अधिनस्तो के भरोसे न छोड़े कौशल विकास रोजगार योजना समीक्षा के दरम्यान निर्देश दिया कि प्रशिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराई जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, पी0डी0 सन्त कुमार, डी0डी0ओ0 प्रशान्त कुमार, मु0चि0अ0 एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।