कायस्थ महासभा ने की शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_11.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक आकस्मिक बैठक युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना
के खासनपुर स्थित आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष
राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि महासभा के उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव के
भाभी का निधन हो गया है और साथ ही जौनपुर के कायस्थ कुलगौरव पत्रकारिता में
ऊंचा मुकाम हासिल करने व दो बार राज्यसभा सदस्य रहे डा. कपिल वर्मा का एक
लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया। महासभा दोनों मृत आत्माओं को
श्रद्धांजलि अर्पित करती है। तत्पश्चात् दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर
पर विजय अस्थाना रवि श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, जय आनन्द, अजय
आनन्द, सुरेश अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, मिलन
श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, वंदना अस्थाना, सुधीर अस्थाना, अमित निगम,
मनीष श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव
आदि कायस्थबंधु उपस्थित रहे।