पत्रकार के बगीचे में अज्ञात कारणों से लगी आग, सागौन शीशम सहित 54 पेड़ जलकर राख, लाखों की क्षति
https://www.shirazehind.com/2016/04/54.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) स्थानीय थानाक्षेत्र के नैपुरा गाँव
में मंगलवार दोपहर बाद धर्मापुर के पत्रकार जगदीश प्रसाद गुप्ता के
बगीचे में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । बगीचे से धुँवा निकलते देख शौच के
लिए गए किसी ग्रामीण ने शोर मचाया, जिसपर गांव से भागकर पहुंचे ग्रामीणों
ने ट्यूबवेल से पानी चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक-एक कर
बगीचे में लगे 56 पेड़ जलकर नष्ट हो गए । जिसमें सागौन के 40, एक सन्तरा,
एक मोसम्मी, ,शीशम के 10 और नीम में 4 पेड़ शामिल रहे । भुक्तभोगी के अनुसार
उसकी लाखों की क्षति हुई है।