जिले में 210 मॉडल विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण: डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/04/210_28.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज
कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों/210 प्रधानाध्यापकों
को स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्र0 जिला
बेसिक शिक्षाधिकारी रामाकान्त राम ने जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत
किया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में
10-10 मॉडल स्कूल की तैयार करने तथा ग्रामवासी एवं एनजीओ के माध्यम से
विद्यालयों को उच्चीकृत करने के लिए सहयोग प्राप्त करे। जिलाधिकारी ने
बताया कि विशेषकर आधार भूत अवस्थापना, शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करना
होगा, आपसब अच्छा कार्य किये है तभी आपका विद्यालय मॉडल के लिए चयनित किया
गया है। ग्रामीण क्षेत्र में अभिवावक कुछ ऐसे है जो आर्थिक स्थिति के कारण
निजी विद्यालयों में अपने बच्चे को नही भेज सकते है। इस व्यवस्था को आपको
बदलना है सभी को निर्देशित किया कि आप अपने विद्यालय को ऊचाई पर ले जाय।
आपका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है शिक्षा कार्यो पर अधिक ध्यान देना है।
ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालय की बाउड्रीवाल बनवाये। सामूहिक सहभागिता
के सहयोग से विद्यालय की व्यवस्था में सुधार कराये। जिलाधिकारी ने सभी 210
विद्यालयों में गैस कनेक्शन की व्यवस्था की गयी है। आपसब का दायित्व है कि
बच्चे के स्तर में हर माह सुधार होना चाहिए। तभी विद्यालयों का स्तर उच्च
हो सकेगा। विद्यार्थी के नालेज का क्रमिक ज्ञान का स्तर क्या है इसकी
जानकारी अध्यापक को होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 अप्रैल तक
साफ्टवेयर बनाया जायेगा जिसमें बच्चों का ऑनलाइन डाटा फीट किया जायेगा।
बच्चों में पिछले कक्षा में पढ़ाये गये विषयों की जानकारी आपको व्यक्तिगत
ध्यान देकर देखना होगा। जिले के 210 अधिकारी आपके सहयोग तथा बच्चों में
सुधार की क्या स्थिति है के बारे में जानकारी कैम्प कार्यालय को उपलब्ध
करायेंगे। बीआरसी के माध्यम से हर माह 25 से 30 तारीक के बीच बच्चों की
प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरी कार्यशाला 15
दिन, एक माह, दो माह के बाद आयोजित की जायेंगी, जिसमें समीक्षा व सुझाव
दोनो तरफ से लिये जायेगे। जिलाधिकारी ने अध्यापको से कहा कि जो प्रतिभा आप
में है वह दूसरे लोगो में नही है, आप सब प्राथमिक विद्यालय से ही पढ़कर
प्रतिस्पर्धा से ही चयन हुए है हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप सब
जन सहभागिता के सहयोग से इस कार्य को सफल बनाने का पूर्ण योगदान देगे तथा
इस जनपद को मॉडल स्कूल का रूप देगे। इस अवसर पर जयन्त गुप्ता, सुश्री
आकांक्षा, नरेन्द्र वर्मा, आनन्द सिंह आदि ने चलचित्र के माध्यम से मॉडल
स्कूल के लिए जानकारी विस्तार से दिया। ----