तहसील दिवस में 21 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/04/21.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा बुधवार को मडि़याहूं तहसील के सभागार में आयोजित तहसील दिवस में शामिल हुये। इस दौरान कुल 106 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिनमें से मौके पर 21 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुये अधिकारियों ने शेष को सम्बन्धित विभाग को सौंप दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीके मिश्रा के निर्देशन में विकलंाग प्रमाण पत्र का कैम्प लगाकर दो पात्रों को मौके पर ही प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्र, जिला वन अधिकारी एपी पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उपजिलाधिकारी रामकेश यादव, क्षेत्राधिकारी गुलाम अकबर, तहसीलदार केडी शर्मा, डीएसओ सीमा सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।