आवेदन पत्र आमंत्रित, 20 मई तक जमा किये जायेंगे फार्म
https://www.shirazehind.com/2016/04/20_28.html
जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत उत्पादन इकाई एवं सेवा उद्योग के तहत कुल 25 इकाईयों का वर्ष 2016-17 हेतु जनपद को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार व परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष तक हो, उक्त योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रूपये तक बैकों के माध्यम से ऋण दिलाया जायेगा। सामान्य वर्ग को 4 प्रतिशत ब्याज एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, विकलांग सहित अन्य पिछड़े वर्ग को बिना ब्याज के बैकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराने हेतु आवेदन पत्र 20 मई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा किया जायेगा।