केराकत में 18 को निकलेगी साइकिल रैली
https://www.shirazehind.com/2016/04/18.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के केराकत विधानसभा इकाई की मासिक बैठक मंगलवार को स्थानीय डाक बंगले में हुई जिसमें साइकिल रैली सहित अन्य मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब चन्द्र सरोज के प्रतिनिधि/पुत्र सतीश सरोज ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाया जाय। साथ ही गांवों से अधिक दूरी पर स्थित बूथों को और नजदीक करने पर जोर दिया जायेगा। इसी क्रम में श्री सरोज ने कहा कि आगामी 18 अप्रैल को साइकिल रैली निकाली जायेगी। रैली के माध्यम से लोगों को क्षेत्रीय विधायक गुलाब चन्द्र सरोज सहित पार्टी के कार्यों को लोगों को गिनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिये सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें और अभी से ही लग जायं। बैठक की अध्यक्षता केराकत विस अध्यक्ष राज बहादुर यादव एवं संचालन महेन्द्र प्रताप ने किया। इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।