एडवांस टेक्नोलाॅजी से बनाया गया है होटल रघुवंशी एम्पायर ,11 अप्रैल को शिवपाल यादव करेगें उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2016/04/11_9.html
शिराज ए हिन्द की सरजमी जौनपुर जनपद पिछले दो वर्षो से तरक्की की राह पर चल रहा है। यहां की सकरी सड़के चैड़ी हो गयी चैराहो को सुन्दर बनाया गया साथ में कई ऐसी सड़को का निर्माण हुआ जिससे जाम का झाम पूरी तरह से समाप्त हो गया। नगर पालिका गोमती नदी के घाटो को सुन्दर और स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू कर दिया है। जिसके अब जिले में पर्यटको की संख्या बढ़ने लगी है आने वाले समय में यहां की ऐतिहासिक इमारतो का दीदार करने और धार्मिक स्थलो पर मत्था टेकने वाले श्रद्वालुओ की संख्या बढ़ने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर उच्चकोटि के होटलो का निर्माण शुरू हो गया है। शिवपाल यादव 11 अप्रैल को होटल रघुवंशी एम्पायर का लाकार्पण करेगें। यह चार मंजिला है उसमे कुल 24 कमरे है एक बड़ा हाल एक कांफ्रेस हाल है पूरे होटल में एसी लगा है सभी तलो पर जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था है सभी कमरे आधुनिक ढंग से सजाये गये है।