11 से 26 अप्रैल तक होगी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाए
https://www.shirazehind.com/2016/04/11-26.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाए 11 से 26
अप्रैल 2016 तक संचालित की जायेगी। परीक्षा में मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व
फाजिल के 10158 छात्र-छात्राए परीक्षा में सम्मिलित होगे। शासन की मंशा के
अनुसार नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु इस बार इंटर कालेज को
परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशन
में परीक्षा संचालन हेतु जनपद को दो सचल दस्ते का गठन किया गया है परीक्षा
केन्द्र व पुलिस बल एवं सेक्टर मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है।
परीक्षा संचालन के लिए केन्द्र व्यवस्था एवं मदरसों के प्रधानाचार्य
के साथ एक संयुक्त बैठक विकास भवन सभाकक्ष में जिला अल्पसंख्यक कल्याण
अधिकारी एसएन सिंह एवं प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में
सम्पन्न हुई। बैठक में सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को उनके उत्तर दायित्वों
के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया तथा यह बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा
केन्द्र पर जनपद के अनुदानित मदरसों के प्रधानाचार्य को सहायक केन्द्र
व्यवस्थापक के रूप में नामित किया गया है साथ ही अनुदानित मदरसों के
शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनाती की गयी है। जिसमें यह ध्यान
रखा गया कि जिस मदरसें के केन्द्र जिस इंटर कालेज में हो उस मदरसे की
कार्मिक की ड्यूटी वहा नही लगाई जाय। बैठक में यह भी बताया गया कि सर सैयद
इ0कालेज सबरहद स्थित परीक्षा केन्द्र को समाप्त कर दिया गया है एवं उसके
परीक्षार्थियों को निकट के मिर्जा अनवर वेग इ0का0 उसरहटा से सम्बन्ध कर
दिया गया है इसके अतिरिक्त अबू मोहम्मद आईटीआई स्थित परीक्षा केन्द्र के
छात्र/छात्राओं को उसी परिसर में स्थित मोहम्मद इ0का0 में कर दिया गया है।
बैठक में यह भी बताया गया कि 8 अप्रैल को मदरसा हनफियॉ आलम खॉ नबाब युसूफ
रोड जौनपुर को उत्तर पुस्तिका भण्डारन केन्द्र से उत्तर पुस्तिका व अन्य
परीक्षा सामाग्री उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही इसी मदरसें को उत्तर पुस्तिका
संकलन केन्द्र बनाया गया है जिसमें प्रथम पाली की उत्तर पुस्तिका उसी दिन व
द्वितीय पाली की उत्तर पुस्तिका अगले दिन प्रातः संकलित कर जमा की जायेगी।
प्रश्न पत्र 10 एवं 15 अप्रैल को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से
सम्बन्धित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को उपलब्ध करा दिया जायेगा जिसे डबल
लॉक में रखते हुए परीक्षा के दिन नियत समय से 15 मिनट पूर्व केन्द्र
व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापक के समक्ष खोलकर वितरित किया
जायेगा। बैठक में इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधि तथा प्रभारी
जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित मदरसें के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण
उपस्थित रहे।